शुक्रवार, 19 अप्रैल 2013

फ़्रेंड - फेसबुकी कुंडली

फेसबुक अनुपलब्ध पृष्ठ
सारा दिन जो ज्ञान को बाँट रहे थे फ़्रेंड
हमने थोड़ा लौटाया तो यारी का दी एंड

यारी का दी एंड मिटाया नाम हमारा
हाथ झाड़ के हमसे उन्ने किया किनारा

किया किनारा चैन बड़ा है उनके बिन
खाली-पीली वाल पोतते थे सारा दिन

[वैधानिक सूचना: फेसबुक शब्द पर ख़स्ता शेर का कोई कॉपीराइट नहीं है।]

9 टिप्पणियाँ:

Tamasha-E-Zindagi ने कहा…

अरे साब ऐसों के लिए क्या दिन ख़राब करना ....

किस किस को देखिये, किस किस को रोइए
आराम बड़ी चीज़ है, मुंह ढक के सोइए

बढ़िया कुंडली | आभार

कभी यहाँ भी पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें |
Tamasha-E-Zindagi
Tamashaezindagi FB Page

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून ने कहा…

:-)

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

बहा दी होगी ज़रूर उल्टी ज्ञान धारा
इसी लिए उड़ेल दिया अपना रोष सारा । :):)

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

:)

वाणी गीत ने कहा…

शांति मिली :)

संतोष त्रिवेदी ने कहा…

..ऐसा हमरे साथ भी हुआ है !!

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

हा हा हा बहुत बढिया शेर हैं

कविता रावत ने कहा…

चलिय आखिर कितना भी घूम फिर लो ..बाते बना लो लेकिन आखिर सुकून अपने घर में ही मिलता है ...बहुत खूब ...

Shilpa Mehta : शिल्पा मेहता ने कहा…

वाह जी वाह

एक टिप्पणी भेजें

आते जाओ, मुस्कराते जाओ!