सोमवार, 31 जनवरी 2011

चमडी ज़रा मोटी है प्यारे

"पढें फारसी बेचे तेल" के अनुसरणकर्ताओं से क्षमायाचना सहित ... एक प्रयास

गुड तेल बेचते हैं पढी फारसी नहीं
आरामतलब हैं ये मगर आलसी नहीं

ये प्यासे मर रहे हैं ज़रा आब दिखाओ
खुद उठ के ले सकें इनकी पॉलसी नहीं

बोले बला का फिर भी असरदार न हुए
चमडी ज़रा कडी है नर्म खाल सी नहीं

शीश सलामत है ज़ुबां कट के न गिरी
दुश्मन सुधर रहे हैं कोई चाल सी नहीं

5 टिप्पणियाँ:

Deepak Saini ने कहा…

वाह वाह क्या कटाक्ष किया है

संजय @ मो सम कौन... ने कहा…

दुश्मन, राजा, बिल्ली, दुष्ट आदि जब सुधरते दिखें तो समझिये कुछ गड़बड़ है, पता नहीं कौन सी नीति में पढ़ा था।

anshumala ने कहा…

बोले बला का फिर भी असरदार न हुए

जब बात लोगों के मतलब की नहीं होती तो अच्छी से अच्छी बात भी असर नहीं करती है |

शिवम् मिश्रा ने कहा…


बेहतरीन पोस्ट लेखन के लिए बधाई !

आशा है कि अपने सार्थक लेखन से,आप इसी तरह, ब्लाग जगत को समृद्ध करेंगे।

आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है - पधारें - ठन-ठन गोपाल - क्या हमारे सांसद इतने गरीब हैं - ब्लॉग 4 वार्ता - शिवम् मिश्रा

पी.सी.गोदियाल "परचेत" ने कहा…

ये प्यासे मर रहे हैं ज़रा आब दिखाओ
खुद उठ के ले सकें इनकी पॉलसी नहीं

Bahut sundar !

एक टिप्पणी भेजें

आते जाओ, मुस्कराते जाओ!